तालाब में किशोर डूबा

खलारी : खलारी स्थित महावीर नगर के निकट छठ तालाब में डूब कर किशोर चंदन गुप्ता (17) की मौत शनिवार को हो गयी. चंदन इंटर का छात्र था. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का रहनेवाला था. वह गरमी की छुट्टी में खलारी स्थित महावीननगर में अपने ननिहाल भुवरेश्वर गुप्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:39 AM
खलारी : खलारी स्थित महावीर नगर के निकट छठ तालाब में डूब कर किशोर चंदन गुप्ता (17) की मौत शनिवार को हो गयी. चंदन इंटर का छात्र था. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का रहनेवाला था. वह गरमी की छुट्टी में खलारी स्थित महावीननगर में अपने ननिहाल भुवरेश्वर गुप्ता के घर आया था.
घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की सुबह चंदन अपने ननिहाल के घर के एक छोटे बच्चे के साथ छठ घाट तालाब स्नान करने गया था. यह तालाब एसीसी का लाइम स्टोन माइन है, जो बंद हो गया है. यह माइन काफी गहरा है. चंदन को इस तलाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा. वह घाट से अलग हट कर जैसे ही पानी में उतरा वह सीधे नीचे चला गया. उसके साथ आये बच्चे ने हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तबतक किशोर का कहीं पता नहीं चला.
बाद में झगर डाल कर किशोर के शव को निकाला गया. उसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे महावीरनगर तथा आसपास के लोग शोक में डूब गये. उसकी मां तथा ननिहाल के लोगों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया. बाद में गणेशपुर से किशोर के परिजन आये और शव को अपने साथ ले गये. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की इस तलाब में डूबने से मौत हो चुकी है. यह तलाब खतरनाक है और इसकी घेराबंदी आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version