ग्रामीण ने बच्चा चोर के आरोप में तीन महिला सहित चार को बनाया बंधक, पहुंची पुलिस

खूंटी : तमाड़ थाना क्षेत्र के लोंहड़ी टिंपुर गांवमेंबच्चा चोर के आरोप मेंग्रामीणों नेआज तीन पुरुष और एक महिलाको पकड़ लिया. हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंचीऔर सभी लोगों को अपने कब्जे में लिया. इनके पास सेदो पिस्तौल और गोली भी हुआ बरामदहुई है.स्थानीयग्रामीण काफी आक्रोशितहैं. बुंडू के डीएसपी वीके रमण मौके पर निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 12:19 PM

खूंटी : तमाड़ थाना क्षेत्र के लोंहड़ी टिंपुर गांवमेंबच्चा चोर के आरोप मेंग्रामीणों नेआज तीन पुरुष और एक महिलाको पकड़ लिया. हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंचीऔर सभी लोगों को अपने कब्जे में लिया. इनके पास सेदो पिस्तौल और गोली भी हुआ बरामदहुई है.स्थानीयग्रामीण काफी आक्रोशितहैं. बुंडू के डीएसपी वीके रमण मौके पर निगरानी कर रहे हैं.

मालूम हो कि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह फैली है और इस संदेह में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है. ऐसे में आलोचनाओं के बाद झारखंड पुलिस अफवाह को लेकर विशेष मुस्तैदी बरत रही है.

भाकपा माओवादी के पूर्व नक्सली कुंदन ने बंकर और हथियार के बारे में कुछ नहीं बताया

Next Article

Exit mobile version