आश्वासन के बाद काम पर लौटे

पिपरवार : 17 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित पिपरवार क्षेत्र के सब कांट्रैक्टर व डंपर मालिक मंगलवार रात प्रबंधन के आश्वासन के बाद काम पर लौट आये. मंगलवार को दिन भर डंपरों का परिचालन ठप रहने के बाद शाम में पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक एसएस अहमद की अध्यक्षता में सीसीएल प्रबंधन, सब कांट्रैक्टर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:55 AM

पिपरवार : 17 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित पिपरवार क्षेत्र के सब कांट्रैक्टर व डंपर मालिक मंगलवार रात प्रबंधन के आश्वासन के बाद काम पर लौट आये. मंगलवार को दिन भर डंपरों का परिचालन ठप रहने के बाद शाम में पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक एसएस अहमद की अध्यक्षता में सीसीएल प्रबंधन, सब कांट्रैक्टर व डंपर मालिकों की स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में बैठक हुई. इसमें डंपर मालिकों द्वारा पिपरवार क्षेत्र में सभी हाइवा डंपरों को कैरिंग कैपेसिटी के अनुरूप चलानेे, सभी कांटा घर को ठीक करने, कांटा घरों से वजन की परची देने, जर्जर सड़कों की मरम्मत करानेे, कंपनी द्वारा उचित भाड़ा का भुगतान करने, पिपरवार क्षेत्र में चल रहे 12 चक्का वाल्वों डंपरों का परिचालन बंद करने की मांग उठायी गयी. इस पर प्रबंधन की ओर से जीएम ने सभी मांगों पर गौर करते हुए अतिशीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया. जिसके बाद सभी डंपर मालिक मान गये और रात्रि 9 बजे के बाद डंपरों का परिचालन पुन: शुरू कर दिया.

वार्ता में एजीएम बीपी सिंह, पिपरवार पीओ वीके शुक्ला, अशोका पीओ उमेश कुमार विद्यार्थी, कैप्टन एमके सिंह, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेड एसए अहमद, नागेश्वर महतो, सुखी गंझू, अर्जुन महतो, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र महतो, अशोक महतो, नरेश महतो, छोटू खान, सदिक अंसारी, इरफान अंसारी, धर्मनाथ महतो, मिथिलेश प्रजापति, संजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version