सोनाहातू व राहे में 30 घंटे से बिजली गुल
सोनाहातू : सोनाहातू व राहे प्रखंड में 30 घंटे से बिजली गुल है. गुरुवार की दोपहर दो बजे से गुल हुई बिजली शुक्रवार रात आठ बजे तक नहीं आयी थी. इससे दोनों प्रखंड की करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है. इस भीषण गरमी में दो दिन से बिजली नहीं रहने से लोगों में विभाग […]
सोनाहातू : सोनाहातू व राहे प्रखंड में 30 घंटे से बिजली गुल है. गुरुवार की दोपहर दो बजे से गुल हुई बिजली शुक्रवार रात आठ बजे तक नहीं आयी थी. इससे दोनों प्रखंड की करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है. इस भीषण गरमी में दो दिन से बिजली नहीं रहने से लोगों में विभाग के प्रति रोष है. लोगों का कहना है कि बिजली की यही व्यवस्था रही, तो बिल लेनेवाली एजेंसी का विरोध होगा. साथ ही विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इधर राहे में बिजली नहीं रहने से दो दिन पानी की सप्लाई नहीं हो पायी. जिस कारण राहे, गोमदा, नावागांव, पाठकडीह, कटियाडीह गांव में लोग पेयजल के लिए परेशान रहे.
कर्रा के कई इलाके में 48 घंटे से बिजली नहीं
खूंटी : आंधी में बिजली के दो पोल गिर जाने के कारण कर्रा प्रखंड के लोधमा, हाकाजांग, कुलहूटू, चंदापारा, कटमकुकु, पदमपुर, लोहागड़ा, बीएड कॉलेज में 48 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान हैं. लोगों में िबजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.