बोलेरो के धक्के से कार क्षतिग्रस्त, सवार बचे
पिपरवार : खलारी थाना अंतर्गत पिपरवार-डकरा मार्ग पर लायंस क्लब मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम बोलेरो व मारुति कार की टक्कर में कार सवार पांच लोग बाल-बाल बचे. कार एक दिन पहले ही खरीदी गयी थी. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं है. कार राय कोलियरी निवासी सीसीएल कर्मी अमित उरांव की है. परिवार के […]
पिपरवार : खलारी थाना अंतर्गत पिपरवार-डकरा मार्ग पर लायंस क्लब मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम बोलेरो व मारुति कार की टक्कर में कार सवार पांच लोग बाल-बाल बचे. कार एक दिन पहले ही खरीदी गयी थी. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं है. कार राय कोलियरी निवासी सीसीएल कर्मी अमित उरांव की है. परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटने के दौरान उक्त घटना घटी. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी ले कर फरार हो गया. कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है.