पत्नी के घर नहीं लौटने से आहत पति ने आत्महत्या की

अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू में शनिवार की रात 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र के लोटोर गांव निवासी नरसिंह मुंडा (20) के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:36 PM
an image

खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू में शनिवार की रात 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र के लोटोर गांव निवासी नरसिंह मुंडा (20) के रूप में की गयी. नरसिंह मुंडा की पत्नी एक सप्ताह पहले भाग कर मायके मदहातू चली गयी थी. मना कर लाने के लिए नरसिंह मुंडा अपने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी वापस आने को तैयार नहीं हो रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. शनिवार को उसकी पत्नी बाजार गयी. वहां अपनी किसी सहेली के यहां रुक गयी. वहीं, घर के अन्य सदस्य भी बाहर गये हुए थे. नरसिंह मुंडा घर पर अकेला था. रात में पत्नी के घर वापस नहीं लौटने से आहत होकर उसने घर के अंदर फंदा बनाकर झूल गया. सुबह जब पत्नी घर लौटी तो पति को फंदे से लटकता पाया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version