नये साल में बनकर तैयार हुआ 30 बेड का आधुनिक रेफरल अस्पताल
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तोरपा को नये साल पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अस्पताल भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस होगा.
पुराने रेफरल अस्पताल को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा
प्रतिनिधि, तोरपास्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तोरपा को नये साल पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अस्पताल भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस होगा. रेफरल अस्पताल का भवन लगभग बनकर तैयार है. मार्च तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिये जायेंगे. रेफरल अस्पताल परिसर में बन रहे इस अस्पताल में 30 बेड होगा. वर्तमान में रेफरल अस्पताल में भी 30 बेड का संचालन हो रहा है. अस्पताल में, 30 बिस्तरों के अलावा 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भर्ती और जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी. इसके अलावा यह अस्पताल कैंपस अग्निशमन यंत्र, ऑक्सीजन, लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. भवन का निर्माण भी आधुनिक मानकों के आधार पर किया गया है. इस अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क दवाओं के साथ-साथ जांच पर विशेष छूट मिलेगी.
मरीजों के अनुसार होगी ओपीडी की व्यवस्था
नया अस्पताल में मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि इस नये भवन में महिला रोगियों, बच्चों और सामान्य मरीजों का अलग-अलग ओपीडी कक्ष होगा. वार्ड में सभी बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में केंद्रीकृत रूप से ऑक्सीजन का सेटअप रहेगा ताकि मरीजों को दिक्कत ना हो.
जांच घर स्थापित होगा :
अस्पताल में एक सुविधायुक्त जांच घर स्थापित किया जायेगा. अस्पताल में आने वाले रोगियों के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लिए सैंपल की जांच की जायेगी. इसके अलावा पूर्व की भांति एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इसीजी आदि की सुविधा होगी.क्या कहते हैं लोग
संतोष जायसवाल :
भाजपा नेता संतोष जायसवाल कहते हैं कि नया अस्पताल भवन में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी यह अच्छी बात है. दो-तीन चिकित्सक हमेशा अस्पताल में रहें यह सुनिश्चित होना चाहिए.धर्मेंद्र कुमार
:
धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की मुख्य आवश्यकता में है. नया अस्पताल में ससमय लोगों को सुविधा मिले यह अच्छी बात है.प्रदीप केशरी :
व्यवसायी प्रदीप केशरी कहते हैं कि नया अस्पताल तोरपा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है