11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता जरूरी : सीएस

रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल खूंटी की ओर से मंगलवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

बीडीओ, सीओ और प्रखंड के कर्मियों ने किया रक्तदान

प्रतिनिधि, तोरपा. रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल खूंटी की ओर से मंगलवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ नवीन कुमार झा, सीओ पूजा बिन्हा, स्वास्थ्य कर्मी विनेश कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, रंजीत केशरी, भाजयुमो के नीरज जयसवाल सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया. इसके पूर्व सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा और अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा ने शिविर का विधिवत्त उद्घाटन किया.मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है और जिले में खून की कमी को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि आज भी रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. लोगों को लगता है कि खून देने से शारीरिक कमजोरी आयेगी और सेहत पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा, लेकिन ठीक इसके विपरीत रक्तदान से हमारा शरीर और सेहतमंद हो जाता है. 60 वर्ष से कम उम्र के हर व्यक्ति को साल में काम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जब भी आप रक्तदान करते हैं तब आप किसी की जान बचाते हैं. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. शिविर को सफल बनाने में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिदेन मुंडू, रेड क्रॉस सोसाइटी खूंटी के अध्यक्ष किशोर कुमार गौंझू, उपाध्यक्ष विनोद जयसवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार नाग, राजेंद्र प्रजापति, मनोज कुमार, महावीर राम, रवींद्र कुमार, संतोष जयसवाल, घुरा नाग आदि ने योगदान दिया.शिविर में रक्तदान करनेवालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

कई प्रखंडों में लगेगा शिविर :

रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार गौंझू और मनोज कुमार ने बताया कि कर्रा प्रखंड परिसर में 11 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया 12 दिसंबर को मुरहू प्रखंड कार्यालय, 13 को अड़की प्रखंड और 14 दिसंबर को खूंटी प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें