विद्यार्थियों में तंबाकू की लत से भविष्य पर संकट : डीपीओ
जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान जिला स्तर पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया है.
बालिका विद्यालय में तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर कार्यशाला प्रतिनिधि, खूंटी जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान जिला स्तर पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) के तकनीकी सहयोग से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका खूंटी के सभागार में उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार रवानी ने कहा कि तंबाकू सेवन की आदत जनस्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में वैश्विक स्तर पर उभर रहा है. जल्द ही अभियान चलाकर सभी स्कूलों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलायी. सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान निर्देश के अनुसार चलाये जाने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विभाष चन्द्र महतो ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चयनित विद्यालय के प्राचार्य, नोडल शिक्षक, सीड्स झारखंड के क्षेत्रीय समन्वयक भोला पांडेय और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है