21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khunti News यात्री बस-कार में टक्कर के बाद बस पलटी, 24 यात्री घायल

तोरपा-खूंटी मार्ग पर चंद्रपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह कार और यात्री बस के बीच टक्कर हो गयी. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.

तोरपा के चंद्रपुर मोड़ के पास सुबह साढ़े आठ बजे हुई दुर्घटना

अपनी बेटी का इलाज कराने रांची जा रही महिला का हाथ कटा

रांची से मनोहरपुर जा रहे कार सवार पांच लोग घायल

प्रतिनिधि, तोरपा

तोरपा-खूंटी मार्ग पर चंद्रपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह कार और यात्री बस के बीच टक्कर हो गयी. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. लगभग 24 यात्री घायल हो गये. बस पर सवार एक यात्री का हाथ कट गया. सभी घायल का तोरपा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया. घटना सुबह साढ़े आठ बजे हुई. फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस एक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर के बाद पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30), अकबर अंसारी (23), साहिल अंसारी (16), शाहबाज अंसारी (19), शेखराजू (40) घायल हो गये. कार सवार सभी रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.

ये हुए घायल :

बस सवार घायलों में राहिल भेंगरा और अनिमा भेंगरा (कमड़ा), राहिल एंजेला टूटी (रनिया), नीमून्ति टोपनो (शांति नगर तोरपा), सुनीता बारला (खुदीवीर), साहिन खातून (तपकरा) अकबर अंसारी (जैना मोड़), संतोषी टोपनो (गुटुहातू), संगीता गुड़िया (जयपुर), विनय आईंद, शांति सोय (जयपुर), नियरजन बरजो (रनिया), शिवानी हेमरोम, (गटुहातू), छोटन आईंद (उयूर गुड़िया), कोनुएंट गुड़िया (तपकरा), दीपक कुमार, कृष्णा महतो, दिव्यांशु दास, जोटो दास, सुनीता बारला, राधिका देवी आदि शामिल हैं.

शबनम तोपनो का हाथ कट गया :

दुर्घटना में बस पर सवार तोरपा के अम्मा बनइटोली निवासी शबनम तोपनो (44) का हाथ कट गया. हाथ कटकर बस में ही रहा गया. वह अपनी बेटी अलिसा तोपनो का इलाज कराने रांची जा रही थी. शबनम का इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया. वहां से रिम्स भेज दिया गया. इस घटना में अलिसा को भी चोटें आयी है. तोरपा के कमड़ा निवासी पारा शिक्षक परीक्षा देने जा रही थी. वह भी इस घटना में घायल हो गयी.

विधायक ने घायलों की मदद की :

सूचना मिलते ही तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और फोन कर खूंटी और तोरपा की सभी एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा. बाद में खुद रेफरल अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया. घटना की सूचना पाकर उपप्रमुख संतोष कर, नरेश कर, रुबेन तोपनो, नीतीश भेंगरा आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों की मदद की.

घायलों को देखने पहुंचे डीसी :

डीसी लोकेश मिश्र बस दुर्घटना में हुए घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और डॉक्टरों को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें