बाजार में बिकेगी स्थानीय उत्पादित सब्जियां

पिपरवार : राय व बमने पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक सोमवार को मुखिया प्रदीप उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें लॉकडाउन को पूरी तरह लागू कराने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि अब राय में मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट नहीं लगेगा. हाट स्थल पर ही रोजाना सुबह छह बजे से 10 […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 2:57 AM

पिपरवार : राय व बमने पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक सोमवार को मुखिया प्रदीप उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें लॉकडाउन को पूरी तरह लागू कराने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि अब राय में मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट नहीं लगेगा. हाट स्थल पर ही रोजाना सुबह छह बजे से 10 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए बाजार लगवाया जायेगा. साथ ही तय हुआ कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादित सब्जियों को ही बाजार में बिकने दिया जायेगा. मौके पर उप प्रमुख एतवारा महतो, नारायण महतो, गोविंद कुमार गौतम, राजेंद्र महतो, विनोद महतो, दीपक महतो, धर्मेंद्र रावत, महेश पाहन, ओमप्रकाश महतो, तारकेश्वर महतो, फलींद्र महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version