13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश

डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिशिर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग की ओर से संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की बैठक

खूंटी. डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिशिर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग की ओर से संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा की गयी. इनमें मुख्य रूप से पोर्टल में एंट्री की प्रगति, 15वें वित्त आयोग के तहत व्यय को एक सप्ताह में 50 प्रतिशत तक बढ़ाने, पंचायत ज्ञान केंद्र का अधिष्ठापन, जनप्रतिनिधियों के मानदेय से संबंधित विषय, पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन का अधिष्ठान और संचालन सुनिश्चित करने, पंचायत सुदृढ़ीकरण और 15वें वित्त आयोग की उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति, पंचायत भवन की स्थिति और भारत नेट रिचार्ज की समीक्षा सहित अन्य की समीक्षा की गयी.

बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कनिष्ठ अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें