हथियार का भय दिखाकर एसबीआई के सीएसपी संचालक से पांच लाख की लूट
तमाड़ के रांगामाटी स्थित एसबीआई के सीएसपी में बुधवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच लाख रुपये की लूट हुई.
तमाड़ में बेखौफ हुए अपराधी, बिना नंबर वाली बाइक से दिया घटना को अंजाम
सीएसपी के सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, जांच में जुटी तमाड़ पुलिस
जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का किया दावा
प्रतिनिधि, तमाड़
तमाड़ के रांगामाटी स्थित एसबीआई के सीएसपी में बुधवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच लाख रुपये की लूट हुई. घटना सीएसपी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके आधार पर पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. घटना रांची-टाटा एनएच-33 से सटे रंगामाटी-तड़ाई रोड में हुई. बताया जाता है कि एसबीआई सीएसपी के बाहर बिना नंबर वाली एक बाइक आकर रुकी. बाइक पर तीन अपराधी पहले तो ग्राहक बन केंद्र में घुसे. कुछ सेकंड बाद केंद्र का शटर गिराकर हथियार निकाला और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. सीएसपी संचालक शिवचरण पातर और ऑपरेटर जगदीश महतो केंद्र में मौजूद थे. संचालक ने बताया कि सुबह 11 बजे अपने सीएसपी में बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे कि अचानक एक बिना नंबर वाली अपाची बाइक से तीन लोग आये और आधार नंबर से पैसा निकलेगा कि नहीं पूछा. इसके बाद शटर को बंद कर दिया.हथियार दिखाकर काउंटर में रखे पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद सीएसपी संचालक शिवचरण पातर तमाड़ थाने पहुंचे. मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी. बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बताया कि लूट की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है