प्रतिनिधि, खूंटी जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल में अब तक छह मरीजों का इलाज किया जा चुका है. वहीं दो मरीज अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं जिन छह मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया, वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने की है. इधर जानकारी के अनुसार शहर के कई और लोगों को डेंगू होने की शिकायत सामने आयी है. हालांकि उन्होंने निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज कराया. सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. प्रभावित क्षेत्र में लोगों की जांच की जा रही है. वहीं उसे क्षेत्र के लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी प्रदान करने की बात कही है. इसके अलावा जिले के सभी आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में विद्यार्थियों की जांच की जायेगी. प्रखंडवार भी जांच की व्यवस्था की जायेगी. डेंगू से एक छात्रा की मौत : जिले की एक छात्रा मोनिका होरो की मौत डेंगू से हुई है. वह हॉकी खिलाड़ी भी थी. मृतका तोरपा की निवासी थी. मोनिका खूंटी में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गैर सरकारी संस्था द्वारा संचालित छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं खेल का भी अभ्यास करती थी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि शहर के एक स्कूल की छात्रा डेंगू से पीड़ित थी. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद उसे रिम्स भेज दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है