खेल के क्षेत्र में करियर आज बेहतर विकल्प : कर्नल

पटेल बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक अंतर महाविद्यालय खेल महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस के कर्नल खालीद खान और प्राचार्या ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 5:58 PM

पटेल बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक अंतर महाविद्यालय खेल महोत्सव

प्रतिनिधि, कर्रा

पटेल बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक अंतर महाविद्यालय खेल महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस के कर्नल खालीद खान और प्राचार्या ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का महत्व है. इस क्षेत्र में भी आजकल करियर बनाया जा सकता है. वहीं, अपना और देश का नाम रोशन किया जा सकता है. उन्होंने शिक्षक के महत्व को बताया. कहा कि एक अच्छा शिक्षक बच्चे का भविष्य बदल सकता है. इतनी शक्ति एक शिक्षक में होती है. प्रतियोगिता के 100 मीटर छात्रों की दौड़ में उत्तम कुमार, प्रीतम कुमार और सोमा होरो क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर छात्राओं की दौड़ में अंकिता होरो, संध्या हेमरोम व ज्योति हप्पातगाड़ा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. छात्रों के शॉट पुट में प्रीतम कुमार, उत्तम कुमार व राहुल कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

छात्राओं के शॉट पुट में ममता कुमारी, पम्मी मिश्रा व ज्योति हप्पातगाड़ा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. सत्र 2024-2026 के छात्र-छात्राएं खो-खो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे. वहीं, सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राएं कबड्डी की प्रतियोगिता में विजेता रहे. पटेल बीएड कॉलेज और जेडी नेशनल कॉलेज के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल व खो-खो के मैच हुए. इसमें पटेल बीएड कॉलेज कबड्डी और वॉलीबॉल में विजेता रही. वहीं, खो-खो में जेडी नेशनल कॉलेज विजेता बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version