एक करोड़ 61 लाख रुपये का डोडा जब्त
कुल 1079 किलोग्राम डोडा लदा था. इसका बाजार मूल्य एक करोड़ 61 लाख रुपये बताया जाता है.
दो पिकअप वैन में भरकर रांची जा रहे थे तस्कर
पुलिस को देखते ही चलती गाड़ी से कूदकर हुए फरार
खूंटी. सिलादोन और चामड़ी गांव के बीच पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी किये जा रहे डोडा को जब्त किया. तस्कर दो पिकअप वैन में लाद कर डोडा रांची की ओर जा रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया. पुलिस को देखकर दोनों वाहनों के चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग गये. चालक के कूदने से एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. पुलिस ने क्रेन से उठाकर जब्त कर थाना लायी. एक पिकअप वैन में 36 और दूसरे में 42 कुल 78 बोरा में कुल 1079 किलोग्राम डोडा लदा था. इसका बाजार मूल्य एक करोड़ 61 लाख रुपये बताया जाता है.
इस संबंध में पुलिस ने खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, वाहन मालिक और तस्करों के संबंध में छानबीन कर रही है. अभियान में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि मंटू कुमार, अमित कुमार मार्डी, मनीदीप और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है