सीएस कार्यालय में नियमित टीकाकरण पर कार्यशाला
सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाएं व नियमित टीकाकरण को लेकर कार्यशाला हुई.
प्रतिनिधि, खूंटी सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाएं व नियमित टीकाकरण को लेकर कार्यशाला हुई. उदघाटन सीएस डॉ नागेश्वर मांझी ने किया. उन्होंने नियमित टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव व उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को किसी भी टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव मिलने पर समय पर रिपोर्ट करने के लिए कहा. राज्य प्रतिनिधि डॉ अमरेंद्र कुमार ने मिजल्स रूबेला, डिप्थीरिया, पोलियो, खसरा, गलघोटू, काली खांसी, टिटनेस जैसी बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इसके बचाव की जानकारी दी. नियमित टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कार्यशाला में डॉ सुधानंद कुमार, डीआरसीएचओ डॉ विजय किशोर रजक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रंजू मेहता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभावती टोपनो, डॉ विक्रम प्रसाद, श्वेता सिंह, सुनीता दास, विकास कुमार सिंह, अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है