आदिवासी लड़कियों के लिये रोल मॉडल है अभिजल : विधायक

अभिजल कंडुलना को रविवार को तोरपा में सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, तोरपा. ग्लोबल ट्राइबल क्वीन ऑफ इंडिया तथा ग्लोबल ट्राइबल क्वीन ऑफ अर्थ का खिताब जीतने वाली रनिया प्रखंड की बैलेंकेल निवासी अभिजल कंडुलना को रविवार को तोरपा में सम्मानित किया गया. विधायक सुदीप गुड़िया, एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा तथा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने उसे शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

रोल मॉडल है अभिजल :

विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि अभिजल ने अपने संघर्ष से जो मुकाम हासिल किया है, वह आदिवासी लड़कियों के लिए रोल मॉडल है. उन्होंने कहा कि अभिजल ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखकर अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा उन्हें आगे बढ़ने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, वह करेंगे.

युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत :

एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि ईमानदारी से प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है. अभिजल की सफलता से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है. जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि अभिजल ने अपनी सफलता से हम सबको गौरवान्वित किया है. इससे इस क्षेत्र के युवाओं को सीखने की जरूरत है. कहा की खूंटी की धरती प्रतिभा से भरी है. इस अवसर पर अभिजल ने कहा कि इस सम्मान से हमारा हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कई युवा प्रतिभा है, जिन्हें मदद देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, सोफिया सुल्ताना, मुखिया शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आइंद, रुबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, राहुल केशरी, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, सुहैल अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version