एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार

फरार चल रहे कोलमे गांव निवासी आसफ मुंडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:46 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : सायको थाना क्षेत्र के रूगड़ी गांव के जंगल में अवैध रूप से डोडा छिपाकर रखने के आरोप में फरार चल रहे कोलमे गांव निवासी आसफ मुंडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. आरोप है कि आसफ मुंडू और सिरका पहान दोनों मिलकर रूगड़ी गांव के जंगल से डोडा की तस्करी करते थे. जिसे पुलिस ने 28 अप्रैल 2024 को पुलिस ने 40 बोरी में 615.5 किलोग्राम डोडा जब्त की थी. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आसफ मुंडू ने सायको थाना में चार अप्रैल 2024 और 19 अप्रैल 2024 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. छापेमारी अभियान में सायको थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, यदुवीर सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे. हत्या का आरोपी गिरफ्तार : मारंगहादा थाना क्षेत्र के कटुई में 20 नवंबर 2023 को सुंदरमनी की हत्या के आरोप में में फरार चल रहे बीर सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि 20 नवंबर 2023 को अज्ञात अपराधियों ने सुंदरमनी का गला रेतकर हत्या कर दी थी. एसपी अमन कुमार ने बताया कि गहन छानबीन कर घटना में शामिल आरोपी बीर सिंह मुंडा उर्फ दूना मुंडा उर्फ मोधु मुंडा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. छापेमारी में मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version