एबीवीपी ने पदयात्रा निकाली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी ने बुधवार को बिरसा कॉलेज से समाहरणालय तक छात्र गर्जना कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:17 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी ने बुधवार को बिरसा कॉलेज से समाहरणालय तक छात्र गर्जना कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली. समाहरणालय में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. परिषद के जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, समाज कल्याण और अन्य सरकारी व्यवस्था की तरह ही राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और स्थिति में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. राज्य की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही दयनीय और चिंताजनक है. राहुल कुमार ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा व समान अधिकार के वादे पर राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को अवसर प्रदान किया. वर्तमान में झामुमो सरकार पूरी तरह से विफल रही है. संगठन मंत्री हिरंजलि हेंब्रम ने कहा तिलका मांझी और सिदो कान्हू के रक्त से सींचा गया राज्य झारखंड आज भी अपनी तंगहाली पर रो रहा है. पवन कुमार ने कहा कि साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हो अथवा झारखंड की बेटियों को प्राथमिक विद्यालय से पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा का वादा, राज्य की महिलाओं को चूल्हा भत्ता देने का वादा हो अथवा राज्य के जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा, सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में नाकाम रही है. मौके पर मथुरा मुंडा, मंगल कुमार, डीथ बोदरा, निरल, दीपक लोहार और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version