दोस्तों पर पानी में डूबाेकर मारने का आरोप
विकास सिंह के दोस्तों पर उसे पानी में डूबाेकर मारने का आरोप लगाया है.
तोरपा.
प्रखंड के पंडिपुरिंग जलप्रपात में पिकनिक मनाने के दौरान डूबकर मरे विकास कुमार सिंह के पिता तुलसी सिंह ने पुलिस अधीक्षक और तपकारा के थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने विकास सिंह के दोस्तों पर उसे पानी में डूबाेकर मारने का आरोप लगाया है. एसपी को दिये आवेदन में लातेहार जिले के कसियाडीह, हेरहंज निवासी तुलसी सिंह ने कहा कि उनका पुत्र विकास कुमार सिंह रांची में रहकर झारखंड एक्सपेस नामक कूरियर कंपनी में काम करता था. गत 22 दिसंबर को वह अपने 10 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग आया था. उसी दिन शाम को तुलसी सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि पिकनिक मनाने के दौरान विकास सिंह लापता हो गया है. दूसरे दिन उसका शव जलप्रपात से बरामद हुआ. तुलसी सिंह ने आरोप लगाया है कि विकास के साथ पिकनिक मनाने आये चार दोस्तों ने ही उसे पानी में डूबाे कर मार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है