प्रतिनिधि, खूंटी़ बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे कीड़ो ने बताया कि किस प्रकार नशा व्यक्ति ही नहीं, समाज को भी खोखला कर रहा है. कहा कि आज समाज में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के नशे से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से प्रभावित है. इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, जिससे देश का भविष्य भी खराब हो रहा है. कार्यक्रम में अंजिता बहन ने नशामुक्ति के उपाय बताये. उन्होंने मेडिटेशन के माध्यम से नशामुक्ति को सर्वाधिक असरदार बताया. उन्होंने बच्चों को मेडिटेशन भी कराया. अमृता बहन ने बताया कि एक बीड़ी और सिगरेट का सेवन आयु का 11 मिनट कम कर देता है. वहीं 90% फेफड़े का कैंसर का कारण धूम्रपान ही होता है. कॉलेज के शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने खेल के माध्यम से भी नशा छुड़वाने की बातें कही. इस अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की टीम ने नशा की बुराइयों को बताया तथा उसे छोड़ने के उपाय भी बताये. अभियान में कविता बहन, संजय भाई, विनय भाई, मनोज भाई तथा कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है