केडीसीए के अध्यक्ष बने महाधिवक्ता राजीव रंजन

खूंटी में क्रिकेट के विकास के लिए होगा काम : राजीव रंजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:20 PM

प्रतिनिधि, खूंटी झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की शनिवार को विशेष आमसभा हुई. जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में राजीव रंजन के नाम पर मुहर लगायी. मालूम हो कि निवर्तमान अध्यक्ष एसबी सिंह ने व्यस्तता के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. श्री रंजन ने कहा कि खूंटी जिला में क्रिकेट का विकास तेजी हो तथा यहां के खिलाड़ी हर फॉर्मेट राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करें, इसके लिए समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे पहचान कर तरासने का काम किया जायेगा. कहा कि खूंटी में जेएससीए का एकेडमी स्थापित करने के लिए क्रिकेट मैदान बनाया जायेगा. मैदान के लिए जमीन का चयन तेजी से किया जा रहा है. स्वागत किया गया : नवनिर्वाचित अध्यक्ष का एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया. मौके पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसबी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, सचिव अवधेश कश्यप, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जेएससीए सदस्य रंजीत कुमार सिंह, अजीत जायसवाल, प्रवीण कुमार, श्यामसुंदर कच्छप, देवा हस्सा, सुनील मिश्रा, मनोज जैन, विकास मिश्रा, अरुण मिश्रा, सोनू महतो, रोबर्ट, सुधांशु आदि उपस्थित थे. डीसी से मिले : स्टेडियम के लिए जमीन को लेकर अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी डीसी लोकेश मिश्रा से मिले. अध्यक्ष ने डीसी से स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. डीसी ने जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version