सभी मतदाता 13 मई के मतदान में हिस्सा लें
लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को तोरपा प्रखंड परिसर में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया.
तोरपा लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को तोरपा प्रखंड परिसर में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया. डीसी लोकेश मिश्रा ने मतदाताओं को निष्ठा व ईमानदारी के साथ शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी. कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य यहां के मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चुनाव होना है. इस दिन सभी मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. डीसी ने मतदान से संबंधित बीकेबी स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बड़ाइक के गीत पर मांदर बजाकर सबको उत्साहित किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर म्यूजिकल चेयर रेस, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. डीसी ने क्रिकेट भी खेला. गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने किया. विजयी प्रतिभागी : प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. म्यूजिकल चेयर रेस में जयंती देवी प्रथम, संगीता देवी द्वितीय तथा उर्सेला आइंद तृतीय रही. रंगोली प्रतियोगिता में श्री हरि उच्च विद्यालय प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिरला द्वितीय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसीर तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में अलशीफा परवीन प्रथम, बिंदिया कुमारी द्वितीय तथा मेडलीन बारला तृतीय स्थान पर रहे. भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी प्रथम, मानसी कुमारी द्वितीय तथा अनामिका धान तृतीय स्थान पर रहे. कविता पाठ में महादेव भेंगरा प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय तथा शांति भेंगरा तृतीय स्थान पर रहे. निबंध प्रतियोगिता में मनीष कंडुलना प्रथम, प्रिया सोय द्वितीय तथा अर्पित धान तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है