16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: खूंटी में अमित शाह ने घुसपैठियों को बताया कांग्रेस का वोट बैंक, कहा-राम मंदिर मुद्दे को 70 वर्षों से भटकाया

गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म न करने का आरोप लगाया.

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.अमित शाह ने झारखंड को बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया और झारखंड को सवारने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड से नक्सलवाद खत्म किया. बिरसा मुंडा की जयंती को जन जातीय गौरव दिवास मनाने का निर्णय लिया. बीजेपी की सरकार में आदिवासी मंत्रालय की शुरूआत हुई.

सालों से उलझे हुए काम को किया

गृह मंत्री अमित शाह ने सभा में राम मंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो वालों ने राम मंदिर के मुद्दे के भटाकया. राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया लेकिन वो नहीं आए. कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अनुछेद 370 को खत्म कर दिया.

60 साल में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया : शाह

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर आदिवासियों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सराकर ने आदिवासी मंत्रालय बनाया. कांग्रेस की सरकार पर घुसपैठियों का साथ देने का भी आरोप लगया और कहा कि ये घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं. घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से धोखे से शादी कर उनकी जमीन हड़पते हैं.

कोरोना काल में लोगों को भटकाया

अमित शाह ने राहुल गांधी के ऊपर कोरोना काल में भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका ने छुप कर टीका लगवाया है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ झूठे वादे किए. वहीं बीजेपी ने गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया है. अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास 350 करोड़ रुपये बरामद हुए. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के सहयोगी के पास 33 करोड़ मिलने पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. गृह मंत्री अमित शाह खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के चुनाव प्रचार करने आए थे. खूंटी में मतदान 13 मई को होने वाले हैं. 2019 के चुनाव में अर्जुन मुंडा के जीत के अंतर 1500 वोटों से कम था. कांग्रेस की तरफ से कालीचरण मुंडा अर्जुन मुंडा को चुनौती देंगे.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : किसी के माई के लाल में दम नहीं जो आरक्षण खत्म कर दे, दुमका में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें