तिरंगे के रंग में रंगा आम्रेश्वर धाम
आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग का शृंगार तिरंगे के रंग से किया गया
प्रतिनिधि, खूंटी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग का शृंगार तिरंगे के रंग से किया गया. वहीं पुजारी भी तिरंगा रंग का वस्त्र धारण किये थे. इसके अलावा तिरंगे रंग का भोग भी लगाया गया. आम्रेश्वर धाम में वरीय मंत्री महेंद्र कश्यप ने ध्वजारोहण किया. युवा कांग्रेस ने किया झंडोत्तोलन : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया. महिलाओं और बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, ऋतुराज झा, अनमोल, एजुला, शांति, दषरथ, दुली, झींगी, कमला सहित अन्य उपस्थित थे. फुटबॉल प्रतियोगिता : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूंटी जिला फुटबॉल संघ ने कमंता मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल मैच विकास ब्रदर बनाम एफसी क्लब हुठा के बीच खेला गया. जिसमें विकास ब्रदर की टीम 3-0 से विजयी रही. वहीं बालिका वर्ग में संगा 11 ने 11 स्टार जगन्नाथपुर को 1-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि डीएसपी रामप्रवेश कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर मनोहर तोपनो, जगन तोपनो, किशुन दास, राम राय मेलगाड़ी, पीटर कोनगाड़ी, मदन मोहन मिश्रा, चंद्रदेव सिंह, मनोहर नाग, सुनील नायक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है