20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान ने हमारे जीवन को आसान बनाया : बीडीओ

संत अन्ना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी लगायी गयी.

संत अन्ना स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

प्रतिनिधि, तोरपा

संत अन्ना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ नवीन कुमार झा, प्राचार्य सिस्टर अलमा ने उदघाटन किया. इस अवसर पर बीडीओ नवीन कुमार झा ने कहा कि विज्ञान का अर्थ होता है विशिष्ट ज्ञान. विज्ञान की अवधारणा क्यों, कैसे और कब जैसे प्रश्नों पर आधारित होती है. विज्ञान की उत्तपति ही इन प्रश्न से हुई है. हमारे सवालों का जवाब ढूंढ़ने का क्रम ही विज्ञान है. विज्ञान हमारे जीवन को आसान बना दिया है. उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे प्रतिदिन के जीवन में प्राचीन काल से है. उन्होंने कहा कि आज के समय में प्लास्टिक कचरा एक चैलेंज है. इसका समाधान ढूंढ़ने की आवश्यकता है. ऊर्जा के विकल्प को भी तलाशने की जरूरत है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमेशा संस्कृति से जुड़ कर रहें. संस्कृति हमारी धरोहर है. इसे अक्षुण रखना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की. छात्राओं ने एसीड रेन, हाइड्रो पॉवर, सोलर इनर्जी, चंद्रायन तीन, सोलर सिटी आदि के साथ-साथ गणित, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि विषयों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर सुप्रियर सिस्टर त्योफिला समद, प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलमा बिलूंग, सिस्टर सुभासिनी खलखो, प्रसिंता तोपनो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें