19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 पंचायतों के शिविरों में लिये गये आवेदन

शिविर 21 से 50 साल की महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया.

प्रतिनिधि, तोरपा, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां समृद्धि योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में शिविर लगाया गया. शिविर 21 से 50 साल की महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया. शिविर में मौजूद वीएलइ ने प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन इंट्री की. योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. बारिश के बावजूद भी महिलाएं आवेदन देने पंचायत के शिविर में पहुंची. बीडीओ ने लिया जायजा : बीडीओ कुमुद झा ने पंचायतों में घूम-घूमकर शिविर का जायजा लिया. उन्होंने तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, बारकुली, दियांकेल आदि पंचायत में जाकर आवेदन जमा करने के कार्यों को देखा तथा वहां आवेदन जमा करने में लगे कर्मियों को अवश्य दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने शिविर में मौजूद पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी सेविका को महिलाओं को आवेदन देने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया की अर्हता रखनेवाली महिलाओं का आवेदन लें. आवेदन में लगनेवाले आवश्यक कागजात की जांच कर लें. कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन इंट्री करें. उन्होंने शिविर में मौजूद महिलाओं से भी बात की. उन्हें बताया कि आवेदन के साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की छाया प्रति संलग्न करें. आवेदन में फोटो तथा मोबाइल नंबर जरूर दें. आज भी लगेगा शिविर : बीडीओ ने बताया कि रविवार को भी सभी 16 पंचायतों में शिविर लगेगा. महिलाएं शिविर में आकर आवेदन जमा कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें