यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पहनाया माला
सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को शहरी क्षेत्र में एसडीपीओ वरुण रजक और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन की ओर से सड़क जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को शहरी क्षेत्र में एसडीपीओ वरुण रजक और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन की ओर से सड़क जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत खूंटी थाना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. इस दौरान बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों को एसडीपीओ वरुण रजक ने हेलमेट प्रदान किया और माला पहनाया. उन्होंने फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान, हेलमेट वितरण और अन्य कई जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जिले में अक्सर सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. इससे बचने के लिए यातायात नियम और सड़क सुरक्षा का पालन करना जरूरी है. उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की. इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी लिया गया. इसमें कुल 23 हजार रुपये का चालान काटा गया. मौके पर संदीप हेमरोम, योगेश कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है