17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों की मेहनत से सफल होता है काम : बीडीओ

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के कर्मियों को रविवार को सम्मानित किया गया.

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

तोरपा. विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के कर्मियों को रविवार को सम्मानित किया गया. बीडीओ नवीन कुमार झा ने एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी काम या अभियान की सफलता में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कर्मचारी यदि अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी करते हैं तो काम सफल होता है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां के कर्मचारियों ने ईमानदारी से अपने काम को निभाया. उन्होंने कहा उम्मीद जताया कि आगे भी कर्मचारी इसी तरह अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहेंगे. सम्मान समारोह के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने कारो नदी के तट पर सामूहिक भोज का आनंद लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने म्यूजिकल चेयर रेस में हिस्सा लिया. म्यूजिकल चेयर में फर्स्ट सुनंदा, अंताक्षरी में ब्वॉयज से विक्रम उरांव और महिला से नेलन. गाना पहचानो में महिला से पुष्पा और पुरुष से मोनल. मौके पर उप प्रमुख संतोष कर, बीपीओ मोनल आनंद ,कनीय अभियंता अनीता भेंगरा, जकारियस होरो, विक्रम उरांव, रोजगार सेवक गंगाधर गोप, सुनंदा आईंद, नेलन पूर्ति, पुष्पा गुड़िया, रीता कुमारी, विनीता गुड़िया, रामकेशवर भगत, सुजीत कुमार गोप सहित दीपक कुमार नायक, सुजीत कुमार, विनय ठाकुर, कुलदीप, सुभाष, नवनीत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें