जागरूकता अभियान का समापन हुआ

स्वयंसेवी संस्था कर्रा सोसाइटी फॉर रुरल एक्शन रांची के तत्वावधान में विगत 20 दिनों से चल रहे कोविड-19 जागरूकता व मनरेगा प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2020 11:42 PM

कर्रा : स्वयंसेवी संस्था कर्रा सोसाइटी फॉर रुरल एक्शन रांची के तत्वावधान में विगत 20 दिनों से चल रहे कोविड-19 जागरूकता व मनरेगा प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया.

ग्रामीणों को घर में रहने, अनावश्यक बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने, समय-समय पर साबुन या हैंडवॉश सेहाथ धोने, लोगों से एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने की जानकारी दी गयी.

मनरेगा के तहत प्रवासी व दिहाड़ी मजदूरों को गांव स्तर पर रोजगार मुहैया कराने को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष साफिन अली, शमीम अख्तर, सादिक जहां मौजूद थे.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version