प्रतिनिधि, तोरपा : बीडीओ कुमुद कुमार झा ने रविवार को रेफरल अस्पताल तोरपा का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ जिस वक्त अस्पताल पहुंचे उस समय डॉ अपूर्वा घोष ओपीडी में थीं. बीडीओ ने उनसे अन्य चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उपस्थिति पंजी देखा तथा उपस्थित नर्स व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की. रोस्टर के अनुसार चिकित्सक व नर्स अस्पताल में उपस्थित हैं या नहीं इसको भी चेक किया. बीडीओ ने ओपीडी के अलावा आइपीडी में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी ली. मरीजों से मिलकर उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जाना. बीडीओ ने एमटीसी में जाकर वहां भर्ती बच्चों को देखा. बच्चों को दी जा रही डायट के बारे भी जानकारी ली. उन्होंने एमटीसी में साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया. एमटीसी में भर्ती बच्चों को बेवजह बाहर नहीं जाने दें. बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच करें. उन्हें सही समय पर डायट दें. उन्होंने चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने को कहा. उन्होंने ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है