बाइक की चपेट में आने से किशोरी की मौत
सारजमडीह-हाड़ामलोहार पथ पर बीरडीह गांव में बाइक की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी.
तमाड़. सारजमडीह-हाड़ामलोहार पथ पर बीरडीह गांव में बाइक की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सारजमडीह निवासी दो युवक अपनी मोटरसाइकिल से हाड़मलोहर की ओर तेज गति से जा रहे थे. इसी बीच बीरडीह निवासी सुकदेव महतो की पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी (12) घर का सामान लाने के लिए दुकान जा रही थी. इसी क्रम में वह बाइक की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से घायल हो गयी. उसे तमाड़ सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर तमाड़ पुलिस सीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. वहीं, घटना के बाद दोनों युवक भागने में सफल रहे. दोनों युवक सारजमडीह निवासी बताए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है