आदिवासी और मूलवासियों का विकास नहीं चाहती है भाजपा

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:43 PM

प्रतिनिधि, खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सतीश पाॅल मुंजनी ने कहा कि दस साल तक केंद्र सरकार का शासन अन्यायपूर्ण रहा. जो गारंटी लेकर भाजपा आयी थी, वह सब बातें झूठी और खोखली साबित हुई. सरना कोड की मांग को केंद्र सरकार ने अब तक लटका रखा है. यह सरकार आदिवासी और मूलवासियों का विकास नहीं देखना चाहती है. झारखंड में पत्थलगड़ी करनेवालों पर केस किया. यूसीसी लाकर देश की संस्कृति, रीति-रिवाज को खत्म करना चाहती है. झारखंड में भाजपा के 12 सांसद होने के बाद भी यहां की बात सदन में नहीं उठाया गया. अर्जुन मुंडा ने भी कभी पहल नहीं किया. उन्होंने कोई विकास का कार्य नहीं किया. भाजपा 2024 में भी लोगों को ठगने का प्रयास कर रही है. मीडिया समन्वयक वैभव शुक्ला ने कहा कि भाजपा दस साल पहले महंगाई पर बात करती थी. उनके आने पर 440 का सिलेंडर 1200 का हो गया. आज महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं कर रही है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. सुमेर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में गारंटी और न्याय की बात करती है. यह मेनिफेस्टो गरीबों के लिए है. हम सरकार में आने पर अपने मेनिफेस्टो को पूरा करेंगे. मौके पर रविकांत मिश्र, सुनीता गोप, वेद प्रकाश मिश्र, गुलाम गौस, अरुण संगा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version