नहीं रहे भाजपा के वरीय नेता मुनीनाथ मिश्र
वयोवृद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता मुनीनाथ मिश्र का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह लगभग 82 वर्ष के थे. आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे.
खूंटी. वयोवृद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता मुनीनाथ मिश्र का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह लगभग 82 वर्ष के थे. आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. कई दलों के नेताओं ने शोक जताया है. बुधवार को तजना मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, खूंटी प्रमुख छोट राय मुंडा, भीम सिंह मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, मनोज कुमार, डॉ निर्मल सिंह, काशीनाथ महतो, ज्योतिष भगत, श्रीपाल जैन, ओम प्रकाश मिश्रा, महेश चौधरी, अड़की जिप सदस्य अनूप साहू, कृष्णानंद तिवारी, अनूप साहू, श्याम किशोर भगत (बाबू), रविकांत मिश्रा, झामुमो के हलन टोपनो, मार्शल बारला, दुबराज सिंह मुंडा, नरेश तिर्की सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है