प्रतिनिधि, तोरपा कर्रा प्रखंड के डहकेला में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर लोगों से एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जिताने की अपील की. पदयात्रा में तोरपा विधानसभा के चुनाव प्रभारी अरुण चंद्र गुप्ता ने कहा कि देश के मान व मर्यादा को बढ़ानेवाले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए खूंटी लोकसभा क्षेत्र से अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जिताकर संसद में भेजना है. कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, देश का सर्वांगीण विकास तेजी से हुआ है. नरेंद्र मोदी एक गरीब का बेटा है. वह गरीबों का दर्द जानते हैं, इसलिए गरीबों की चिंता करते हैं. उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी हैं. कहा की राम मंदिर का निर्माण भी उन्हीं के कार्यकाल ने हुआ. धारा 370 हटाकर देश को एकता के सूत्र में बांधा. तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में देश काफी पीछे चला गया था. नरेंद्र मोदी जब से देश की बागडोर संभाले हैं, विकास के काम में तेजी आयी है. मोदी की गारंटी से देश विकसित व सुरक्षित बनेगा. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता खूंटी से अर्जुन मुंडा को जिताकर अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगे. कार्यक्रम में शिवकुमार केशरी, श्याम कुमार, मुरलीधर मिश्रा, सीमा देवी, सुधीर सिंह, रामलखन सिंह, सूरज गोप, गजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, नीतू देवी, ममता देवी, कविता कुमारी, ममता कुमारी,जयंती, लक्ष्मण पाहन, माया सिंह, लखन साहू, जग साहू, देवेंद्र सिंह, जयंत गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है