BJP Parivartan Yatra: जेपी नड्डा आज खूंटी में भरेंगे हुंकार, परिवर्तन यात्रा का करेंगे आगाज

BJP Parivartan Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को खूंटी से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. कचहरी मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.

By Guru Swarup Mishra | September 23, 2024 7:03 AM
an image

BJP Parivartan Yatra: खूंटी, चंदन कुमार-भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को खूंटी से शुरू होगी. यह परिवर्तन यात्रा एक अक्टूबर तक चलेगी. इस परिवर्तन यात्रा को लेकर कचहरी मैदान में सभा का आयोजन किया गया है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद समीर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित राज्य के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बीजेपी के नेता रविवार को जुटे रहे. रविवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि वे यहां आ रहे हैं.

जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. यहां के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में सरकार परिवर्तन करने का मन बना लिया है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. खूंटी में भारी संख्या लोगों की भीड़ उमड़ेगी. संयोजक काशीनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खूंटी में भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खूंटी पहुंचने पर वे सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद कचहरी मैदान में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.

Also Read: BJP Parivartan Yatra: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, की ये अपील

Also Read: कल्पना सोरेन गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, JMM की ऐसी है तैयारी

Exit mobile version