बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का करेंगे सत्यापन

समाहरणालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 12:19 AM

प्रतिनिधि, खूंटी जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा. इसकी शुरुआत मंगलवार से शुरू की गयी. अभियान के तहत 25 जून से 24 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. एक जुलाई 2024 तक 18 वर्ष पूरा करनेवाले लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा. जिनका भी नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वे अपना नाम सूची में दर्ज करा लें. उक्त जानकारी मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जर्जर मतदान केंद्र को बदला जायेगा. मतदाता सूची में जिनकी भी तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है अथवा पहचान में नहीं आ रहा है, उनको बदला जायेगा. मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 25 जुलाई को प्रकाशित होगा. 25 जुलाई से नौ अगस्त तक दावा और आपत्ति दाखिल किया जायेगा. 27 और 28 जुलाई तथा तीन और चार अगस्त को विशेष अभियान चलाया जायेगा. दावों और आपत्तियों का 19 अगस्त को निष्पादन किया जायेगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत इस बार नाम डिलीट करने पर विशेष फोकस किया जायेगा. जिनका मृत्यु हो चुकी है, स्थायी रूप से कहीं और चले गये हैं, एक व्यक्ति का दो जगहों पर नाम दर्ज हो वैसे लोगों का नाम को सूची से डिलीट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 2,25,853 और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 1,98,723 मतदाता हैं. राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील : उपायुक्त लोकेश मिश्र ने राजनीतिक दलों से भी सहयोग करने की अपील की. वहीं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर लोगाें में जागरूकता फैलाने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिनका नाम गलती से छूट गया है, उनका नाम सूची में दर्ज करायें. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें. उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 35 और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 21 बूथों में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है. उन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version