सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई
छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तक, पोशाक, विद्यालय किट, स्वच्छता, बिजली की उपलब्धता का अंकेक्षण
प्रतिनिधि, कर्रा : प्रखंड सभागार में बुधवार को मध्याह्न भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण का जनसुनवाई प्रखंड प्रमुख अंजनी मिंज की अध्यक्षता में की गयी. जनसुनवाई में ज्यूरी मेंबर के रूप में जिला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू देवी, उप प्रमुख सावित्री देवी, बीडीओ स्मिता नगेशिया और चिकित्सा पदाधिकारी कर्रा के प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रखंड के कुल नौ विद्यालयों की जनसुनवाई की गयी. जिसमें बताया गया कि कुछ विद्यालयों में एकल शिक्षक होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. वैसे विद्यालय में शिक्षक प्रतिनियोजित करने का ज्यूरी मेंबर ने निर्देश दिया. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित किया जाये. ज्ञात हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से संचालित विद्यालयों का माह जून 2024 में सामाजिक अंकेक्षण कराया गया था. जिसमें स्कूली छात्रों के लिए संचालित मध्याह्न भोजन योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान के विभिन्न तरह के संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके तहत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तक, पोशाक, विद्यालय किट, स्वच्छता, बिजली की उपलब्धता आदि का अंकेक्षण किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है