प्रतिनिधि, तोरपा ओरमेंजा गांव के पास तोरपा-सिमडेगा मार्ग पर बुधवार को एक यात्री बस और बाइक की हुई सीधी टक्कर में ज्योतिष होरो (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि आलोक टोपनो (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक रनिया थाना क्षेत्र के गरई डिगरी गांव का रहनेवाला था. जबकि घायल आलोक मरचा मिशन का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार ज्योतिष होरो की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती है. ज्योतिष अपने दोस्त आलोक टोपनो के साथ अपनी बाइक से कंबल पहुंचाने अस्पताल जा रहा था. ओरमेंजा गांव के पास बाइक चालक ने विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस को ठोकर मार दी. इससे ज्योतिष हीरो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया. 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. अलोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिष होरो की मां एंजलीना होरो और कई परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. बेटे का शव देखते ही उसी मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. तोरपा थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों का सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है