बसें भेज कर रेलवे स्टेशन से लाये जा रहे हैं प्रवासी

विभिन्न राज्यों से ट्रेन से वापस लौटने वाले श्रमिकों को भी जिला प्रशासन अपने गृह जिला वापस लेकर आ रहा है. मंगलवार को बोकारो व धनबाद से 84 प्रवासियों को लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2020 4:01 AM

खूंटी : विभिन्न राज्यों से ट्रेन से वापस लौटने वाले श्रमिकों को भी जिला प्रशासन अपने गृह जिला वापस लेकर आ रहा है. मंगलवार को बोकारो व धनबाद से 84 प्रवासियों को लाया गया. इसमें खूंटी के 45, सिमडेगा के 30 व गुमला के 19 लोग शामिल हैं. कोडरमा से 50 व्यक्तियों को लाया गया. जिसमें खूंटी के 11 व सिमडेगा के 39 लोग शामिल हैं. वहीं डाल्टेनगंज से 23 व रांची से 28 लोग लाये गये. जिला प्रशासन ने झारखंड के अलग-अलग रेलवे स्टेशन के लिए बस तैनात किया है. सिमडेगा व गुमला के लोगों को जिला प्रशासन ने अपनी बसों से ही भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version