व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी लगायें : एसडीपीओ
एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक
प्रतिनिधि, तोरपा : पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के कार्यालय में बुधवार को तोरपा थाना क्षेत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों, मॉल, पेट्रोल पंप, वाहन शोरूम, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक कर उनसे सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. एसडीपीओ ने बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रतिष्ठान के संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने, कर्मियों का चरित्र सत्यापन स्थानीय थाना से कराने, पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक में सुरक्षा गार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा. उन्होंने डायल नंबर112 महिला, सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया. साथ ही सभी थाना प्रभारी को रक्षक एप का क्यूआर कोड को सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में चिपकाने और पेट्रोलिंग पार्टी को क्यूआर कोड को स्कैन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्कूल और कॉलेज के संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक कर नाबालिगों को नशापान से दूर रखने और उन्हें वाहन न चलाने को लेकर जागरूक करने को कहा. बैठक में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमित तरुण मिंज, इंद्रमणि मिंज, रवि कुमार सिंह, ज्ञानहंम ओझा, नीरज जायसवाल, तुलसी भगत, संजय प्रसाद, जितेंद्र कुमार साहू, रंजीत गांप, राजू साहू, गौतम कुमार राय, अवधेश कुमार चौधरी, सिस्टर अल्मा बिलुंग, सिस्टर चंद्रमुनी, राजू साहू, संजय प्रसाद आदि सहित कई व्यवसायी और विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है