24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ चलायें अभियान

नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश

प्रतिनिधि, खूंटी : नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें उपायुक्त ने जिले में मादक द्रव्य पदार्थों के उपयोग, कारोबार और उत्पादन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उनके क्षेत्र में हो रहे मादक द्रव्य पदार्थ को चिह्नित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं जिले के स्कूल-कॉलेज के आसपास विशेष निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने व कानूनी कार्रवाई करने को कहा. वहीं ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही. अंचल अधिकारियों को इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि हमें नशामुक्ति अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाना है. इसके निरंतर कार्रवाई जारी रखें. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापेमारी अभियान चलायें. दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, डीएफओ, अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ, नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर के पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें