Loading election data...

अफीम की खेती के खिलाफ चलायें अभियान

नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:26 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिले में मादक द्रव्य पदार्थ के नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर और पुलिस विभाग के प्रतिवेदन का बिंदुवार समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र में हो रहे मादक द्रव्य पदार्थ को चिह्नित करें और उसके खिलाफ व्यापक अभियान चलायें. वहीं जिले की सीमा और स्कूलों के आसपास के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखें. उपायुक्त ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि अभियान के क्रम में ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूक करें. उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. कहा कि दोषियों के विरुद्ध त्वरित और विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में नशा मुक्ति अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलाने को कहा. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीएफओ, एसडीपीओ तोरपा, डीसीएलआर, एनकॉर्ड के पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version