सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान
बाजार टांड़ के दुकान और अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों में प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 5, 2024 8:53 PM
खूंटी
नगर पंचायत ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया. अभियान के तहत बाजार टांड़ के दुकान और अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों में प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की गयी. जिसमें लगभग 500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया. इस दौरान प्लास्टिक रखनेवाले दुकानदारों से कुल 5400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गयी. वहीं दुकानदारों को कपड़े की थैली, कागज का बैग और निर्धारित मापदंड वाले कैरी बैग को वैकल्पिक के रूप में रखने का निर्देश दिया गया. वहीं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत होनेवाले कार्रवाई की जानकारी दी गयी. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा. इसके लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. शहर के पर्यावरण में सुधार लाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना आवश्यक है. उन्होंने शहरवासियों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. अभियान में नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो और अन्य कर्मी उपस्थित थे.