Loading election data...

हे ख्रीस्त राजा तेरा राज आवे…

कैथोलिक विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:10 PM
an image

कैथोलिक विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया

मसीहियों ने शोभायात्रा निकालकर लगाये प्रभु के जयकारे

प्रतिनिधि, तोरपा

कैथोलिक विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. विश्वासी ख्रीस्त हमारा राजा है, ख्रीस्त राजा की जय, हे ख्रीस्त राजा तेरा राज आवे आदि जयकारे लगा रहे थे. शोभायात्रा में युवाओं और महिलाओं की टोली मसीही गीत गाते चल रहे थे. महिलाओं व युवाओं की टोली मांदर की थाप पर नाचते चल रहे थे. शोभायात्रा में आगे-आगे, छोटे-छोटे बच्चे पवित्र संक्रॉमेन्ट लेकर चल रहे थे. पुरोहित भी वाहन पर संक्रॉमेन्ट लिये चल रहे थे. उनके आगे बच्चियां परी बनकर पुष्प वर्षा कर रही थी. शोभायात्रा आरसी चर्च से शुरू होकर चर्च रोड, महावीर चौक, मेन रोड, नेताजी चौक, होते संत अन्ना स्कूल परिसर पहुंची. यहां से पुनः उसी मार्ग से लौटकर चर्च परिसर पहुंची. मिस्सा अनुष्ठान के साथ इसकी शुरुआत हुई. ख्रीस्त राजा पर्व के मुख्य अनुष्ठाता फादर रवि पोल एक्का थे. उन्होंने प्रभु के संदेश सुनाया. मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर जॉन टोपनो, फादर इमानुएल बागे, फादर विल्फ्रेड बागे, फादर हीरालाल हुनिपूर्ति, फादर गैब्रियल सुरीन के अलावा कैथोलिक सभा,महिला संघ,युवा संघ के साथ प्रखंड के विश्वासी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version