21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनायें

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, खूंटी बकरीद त्योहार को लेकर रविवार को खूंटी थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ वरुण रजक ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार से किसी को भी परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखें. बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के बाद के वेस्टेज को सही से डिस्पोजल करें. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार के अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें. बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर पंचायत से बकरीद पर सभी जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग की. वहीं कुर्बानी के बाद सफाई वाहन को भी भेजने की अपील की. नगर पंचायत ने जरूरत के अनुसार सभी जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति करने का भरोसा दिया. मौके पर थाना प्रभारी मोहन कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विनोद कच्छप, नपं से सुजल कुमार, ज्योतिष भगत, मनोज कुमार, सुनील साहू, अनिरबन दास, श्रीपाल जैन, मदन मिश्र, शकील पाशा, इसराइल अंसारी, अनूप साहू, मेराज सहित अन्य उपस्थित थे. नमाज के लिए समय निर्धारित : बकरीद की नमाज का समय तय कर लिया गया है. शहर के जामा मस्जिद में पहली जमात की नमाज सुबह 6ः45 बजे होगी. जिसकी इमामत मोहिबुल्लाह नदवी करेंगे. दूसरी जमात 7ः30 बजे सुबह में होगी. जिसकी इमामत कारी जहीदुल्लाह करेंगे. मस्जिद ए जोहरा में 7ः15 बजे सुबह में नमाज होगी. जिसकी इमामत हाफिज साजिद करेंगे. मस्जिद ए कौशर में सुबह 7ः00 बजे नमाज होगी. जिसकी इमामत जमालुद्दीन कासमी करेंगे. मदीना मस्जिद जन्नत नगर में भी दो जमात में नमाज अदा की जायेगी. पहली जमात सुबह 7ः00 बजे मौलाना अयाज अहमद खान के इमामत में होगी. दूसरी जमात सुबह 7.30 बजे अदा की जायेगी. जिसकी इमामत मौलाना महबूब करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें