14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द से मनायें रामनवमी

कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में रविवार को रामनवमी पूजा को लेकर लाइसेंस धारकों की बैठक एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर तोपनो और सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई.

कर्रा

कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में रविवार को रामनवमी पूजा को लेकर लाइसेंस धारकों की बैठक एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर तोपनो और सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. इसमें श्री सिंह ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनायें. किसी दूसरे धर्म के लोगों को आहत नहीं पहुंचायें. झांकी और जुलूस में बजनेवाले गाने की रिकॉर्डिंग पहले पेन ड्राइव में थाना पुलिस को सुनायें. बाजा बांधे जाने वाले गाड़ी कागजात व बाजार मालिक अपना विवरण थाना में उपलब्ध करायें. पूजा समिति अपने-अपने वोलेंटियर को बढ़ायें, जुलूस व झांकी शराबी व हुड़दंग करनेवालों पर रोक लगायें. बैठक में जुलूस व झांकी सहित अन्य गतिविधियों की सूची व समय सूची मांगी गयी. कर्रा, महतो टोली, लोधमा, बिरदा, गड़के, तिमड़ा, जुरदाग, सोनमेर, जोने गांव सहित अन्य जगहों के रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने रामनवमी पूजा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में सभी से लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कर्रा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, लखीनारायण साहू, केदार प्रसाद, नागेश्वर सिंह, पवन कुमार गुप्ता, राहुल केशरी, कृष्णा महतो, रवि सिंह, जितेन्द्र गोप, जगदीश महतो, देवनाथ सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें