श्री मां दुर्गा शिव महावीर मंदिर का मना स्थापना दिवस
सोमवार की सुबह पुजारी संतोष मिश्रा ने मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं का मंत्रोच्चार से पूजन किया.
प्रतिनिधि, खलारी़
खलारी के बजारटांड़ शांति नगर स्थित श्री मां दुर्गा शिव महावीर मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मंदिर को सजाया गया. सोमवार की सुबह पुजारी संतोष मिश्रा ने मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं का मंत्रोच्चार से पूजन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान सत्यनारायण स्वामी की कथा की. जहां यजमान के रूप में ब्रजेश कुमार सिंह सह पत्निक मनोरमा सिंह शामिल हुए. श्रद्धापूर्वक आरती के बाद खिचड़ी भंडारा आयोजन किया गया. दोपहर तीन बजे से शांति नगर की महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. संध्या में महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद महाभोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर बलराम सिंह, बंसी दास, नारायण साव, नागदेव सिंह, भाखर सिंह, गणेश सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, सभाजीत सिंह, लालबाबू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, ओम गिरी, बसंत प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र सिंह, सुभाष कर, दिनेश सिंह, उजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश सिंह, अशोक लाला, अशोक राम, किशोर नायक, दीपक नायक, अमित नायक, सोनी नायक,सरोजनी देवी, रंजीत सिंह, बिहारी यादव, गुड्डू साहू, शिमलु उरांव, कुंदन कुमार, गोपाल अग्रवाल सहित शांति नगर के सभी लोगों का सहयोग रहा.03 खलारी05:- खिचड़ी प्रसाद भंडारा आयोजन में शामिल लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है