23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाेरी की बाइक बरामद, चार नाबालिग सहित छह धराये

25 मई को हुई थी सेकेंड हैंड बाइक की चोरी

प्रतिनिधि, खूंटी शहर के पिपराटोली स्थित ए टू जेड बाइक टू ह्वीलर डीलर से चार केटीएम बाइक की चोरी करने में शामिल चोर के गिरोह को पुलिस ने पकड़ ली है. पकड़े गये चोरों में चार नाबालिग शामिल हैं. वहीं दो आरोपी बड़ाइकटोली खूंटी के सन्नी कुमार और कर्रा रोड नवाटोली निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चोरी की चारो केटीएम बाइक को बरामद कर ली है. इसके अलावा घटना में शामिल कुछ और आरोपियों तक पुलिस पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने खूंटी थाना में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 25 मई की रात को सेकेंड हैंड बाइक शोरूम से चार बाइक की चोरी की गयी थी. घटना में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसआइटी गठित की गयी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रनिया, नावाटोली कर्रा रोड, खूंटी और कुसुमटोली से चार नाबालिग को पकड़ा. वहीं कुसुमटोली से प्रेम कुमार और सनी कुमार को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करने में शामिल एक नाबालिग ने घटना से एक सप्ताह पूर्व ए टू जेड बाइक टू ह्वीलर डीलर की दुकान से एक केटीएम का सेकेंड हैंड बाइक खरीदी थी. उसने अपनी मां पर आत्महत्या कर लेने का दबाव बनाकर बाइक खरीदी थी. चार दिन बाद उसे बाइक पसंद नहीं आयी तो वह दुकान में उसे वापस करने चला गया. दुकानदार ने बाइक वापस ले लिया, लेकिन उसके बदले 20 हजार रुपये काटकर भुगतान किया. इससे क्षुब्ध नाबालिग ने दुकानदार से बदला लेने की नियत से चोरी की घटना को अंजाम दिया. छापामारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी, खूंटी थाना के एसआइ अरुण कुमार, एसआइ चंदन कुमार, एसआइ नितेश कुमार गुप्ता, एसआइ कुंदन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी और अनुप स्वीट्स में चोरी दूसरे गिरोह ने की : एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि 25 मई की ही रात नेताजी चौक के जयंत ज्वेलर्स और कस्तूरी ज्वेलर्स नामक जेवर की दुकानों में चोरी का प्रयास किया. साथ ही अनुप स्वीट्स से 15 हजार रुपये और मिठाइयों की चोरी की घटना को दूसरे चोरों ने अंजाम दिया था. उसमें बाइक चोरी करनेवाले गिरोह शामिल नहीं थे. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. बाइक के पाटर्स को कर रहे थे अलग : चोर बाइक में से पाटर्स को खोलकर अलग कर रहे थे. वहीं एक बाइक चोरी के बाद भागने के क्रम में रेवा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया थी. दुर्घटना में एक चोर घायल हुआ है. पुलिस ने उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें